जुलूस निकालकर लोक निर्माण विभाग खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय को घेरा।
बदायूं 21 दिसंबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मालवीय आवास गृह में मासिक पंचायत करके जोरदार तरीके से खाद्य निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया जुलूस निकालकर लोक निर्माण विभाग खंड के अधिशासी अभियंता का कार्यालय घेरा विभाग में अपरा तफरी का माहौल अधिकारियों के छूटे पसीने उल्लेखनीय रहे आज सुबह से ही जिले भर के हरी टोपी धारी मालवीय आवास गृह में एकत्र होना शुरू हो गए थे जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में
पंचायत शुरू हुई पंचायत को जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने बिसौली पर अस्थाई पुल के लिए मुद्दा उठाते हुए कहा ग्रामीण कई किलोमीटर का चक्कर लगा रहे हैं परंतु जिला प्रशासन झूठे आश्वासन के अलावा कोई भी काम नहीं कर रहा है यहां के जनप्रतिनिधि नकारे हैं उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है और ना ही जनहित में कोई कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने मेंथा नकली दाना फैक्ट्री में तैयार करने का विरोध करते हुए का बदायूं जिले का किसानों को नगदी फसल से खत्म कर दिया शिवालिक की फसल अब खेतों से नहीं नकली दाना तैयार करके फैक्ट्री को भेजा जा रहा है जिससे किसान तबाह हो गया है इसका विरोध निरंतर कर रहे हैं परंतु कोई भी जिला प्रशासन द्वारा खाद्य निरीक्षक द्वारा कारगर कदम नहीं उठाया गया आज कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में किसानों ने धावा बोला दफ्तर में अफरा तफरी का माहौल हो गया एक खाद निरीक्षक को भागते हुए पकड़ लिया और उन्होंने कहा की बात सुनिए हमारी समस्या का निराकरण करिए भागने से काम नहीं चलेगा इसका जवाब दो आखिर नकली दाना कैसे तैयार हो रहा है खाद निरीक्षक ने आश्वासन दिया उच्च अधिकारियों को भी बताया जाएगा मेरे संज्ञान में नहीं था जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी खाद निरीक्षक कार्यालय में जमकर नारेबाजी की गई इसके बाद लोक निर्माण विभाग की तरफ बड़ी लंबे जुलूस के साथ पहुंच गए अधिशासी अभियंता से तीखी नोंक झोंक अधिशासी अभियंता को झुकना पड़ा अ स्थाई उल निर्माण के लिए घोषणा कराकर ही घिराव खत्म किया कार्यालय पर यह घंटे तक नारेबाजी करते रहे किसान बिसौली पर अ स्थाई पुल निर्माण आश्वासन पर धरना खत्म किया इस अक्सर पर जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला सचिव पप्पू उर्फ़ रनसिह यादव युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ब्लॉक दहगवा अध्यक्ष नाथू सिंह यादव कृपाल सिंह नन्हे सक्सेना युवा ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान दिनेश यादव केसर अली तस्लीम गाजी फैयाज प्रधान कृष्णपाल सिंह चंद्र मोहन वर्मा हारून गौश कासिम अली शाहिद खान सैकड़ो की संख्या में किसान मैजूद रहे भारतीय किसान यूनियन का जलवा दिखाई दिया पुराने तेवर में दिखाई दे टिकैत संगठन का बदायूं में वजूद दिखाई दिया ज्ञापन लेने डिप्टी कलेक्टर भी पहुंचे जहां उन्हें ज्ञापन दिया गया जिसमें आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए सहसवान के फर्जी कोटा प्रस्ताव सेम त कई बिंदुओं को दिया गया