अवैध शराब के विरूद्व चलेगा 04 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान
जोतेश अवस्थी की ब्यूरो रिपोर्ट
प्रत्येक दिन चेकिंग, दबिश एवं की गयी कार्यवाही से अवगत कराया जाए: डीएम
.
हरदोई जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए जनपद में अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एवं तस्कारी तथा अवैध स्प्रिट, अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने हेतु आबकारी विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि 21 दिसम्बर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने हेतु टीम एक मंे एसडीएम सदर/ तहसीलदार सदर, आबकारी निरीक्षक सदर व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम दो में एसडीएम शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम तीन में एसडीएम सण्डीला, आबकारी निरीक्षक सण्डीला व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सण्डीला व संबंधित थानाध्यक्ष, टीम चार में एसडीएम बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक बिलग्ररम व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम व संबंधित थानाध्यक्ष तथा टीम पांच में एसडीएम सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर व स्टाफ, क्षेत्राधिकारी सवायजपुर व संबंधित थानाध्यक्ष को रखा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं व तस्करों की उपलब्ध सूची गठित संयुक्त टीमों को भेजते हुए निर्देश दिये है कि इन लोगों के विरूद्व गैगेस्टर /गुण्डा एक्ट के तहत कठोरतम कार्यवाही करें तथा राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो पर स्थित ढाबों जहा अल्कोहल के टैंकर रूकते हो, संदिग्ध स्थानो, अड्डो आदि पर सघन चेकिंग करें और अवैध एवं मिलावटी शराब बिकने वाले संभावित स्थानों, दूरस्थ एवं जंगल क्षेत्र में संचालित होने वाली शराब की दुकाने के अलावा नगरीय क्षेत्रो में संचालित देशी/विदेशी शराब की दुकानों की चेकिंग करें। उन्होने टीमों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दिन की गयी चेकिंग, दबिस एवं की गयी कार्यवाही से नियमित अवगत करायें