अलापुर/बदायूं – बदायूं फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा संखानू के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई युवक अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
यह हादसा थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा संखानू के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या दो मोहल्ला नन्हे नगला निवासी सहादत पुत्र चंदू अपनी पत्नी रेशमा और बच्चों को अपनी ससुराल थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नौशेरा छोड़ने गया था पत्नी को मायके में छोड़कर वह वापस अपने घर आ रहा था तभी बदायूं फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा संखानू के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोचोरी में रखवा दिया पुलिस की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रोते बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंचे शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा वहीं मृतक की पत्नी का रो रोकर बहुत बुरा हाल है।