हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दो भैसों की हुई दर्दनाक मौत
ब्यूरो चीफ-हर नारायण प्रजापति हमीरपुर
हमीरपुर – जलालपुर थाना क्षेत्र के हरसुंडी गांव मे हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से उसके नीचे चारा खा रही दो भैंस चपेट मे आ गई। जिससे मोके पर दर्दनाक मौत हो गई।
तहसील क्षेत्र के हरसुंडी गांव निवासी रामलखन ने बताया की प्रतिदिन की तरह अपनी भैंस चराने रविवार को सडक किनारे जा रहा था। उसी के ऊपर से निकली हाई टेंसन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसमे दो भेंसे चपेट मे आ गई और मौके पर दोनों भैसों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ममना पावर हाउस से आई लाइन पूरी तरह जर्ज़र है। साथ हीं जगह जगह लाइन आयदिन टूटती रहती है। वही गांव निवासी दीपू ने बताया की एल्यूमिनियम तार की जगह सेफ्टी तार का सिंगल लोह के तार से ग्यारह हजार लाइट की सप्लाई हरसुंडी, रिरुवा गांव मे की जाती है। जिससे रविवार दोपहर को लाइन टूटकर भेंसो की मौत का कारण बन गई। रामलखन ने बताया की भैसों का दूध बेचकर बच्चों की पढ़ाई और घर का गुजर बसर चलता था जो आज जर्ज़र हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने की वज़ह से समाप्त हो गई। पीड़ित ने थाना जाकर तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की। ज़ब इस सम्बन्ध मे जेई रविकांत से बात करनी चाही तो उनका मोबाईल बंद था।