लायंस क्लब कन्नौज के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी भीड़ !
कन्नौज से शिवम् यादव की रिपोर्ट
समाजसेवी संस्था लायंस क्लब कन्नौज के सहयोग से हरीशरणम गेस्ट में के केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कानपुर ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर !
कन्नौज। लायंस क्लब कन्नौज के सहयोग से रविवार को जिला मुख्यालय सरायमीरा स्थित हरीशरणम गेस्ट हाउस में के केयर मल्टी स्पेशलिटी कानपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ सदर कोतवाल व लायंस क्लब कानपुर के वरिष्ठ सदस्य डॉ वी के कपूर ने फीता काटकर किया।
रविवार सुबह 10 बजे से सरायमीरा स्थित हरीशरणम गेस्ट हाउस में लायंस क्लब कन्नौज के सहयोग से के केयर मल्टी स्पेशलिटी कानपुर द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अमित कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ वी के कपूर (एम.डी), डॉ मयंक भार्गव (आर्थोपेडिक्स), डॉ अनिल वैद्य (यूरो सर्जन) एवं डॉ महेश चंद्रा (जनरल फिजीशियन) आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, जोड़ों के दर्द, गैस्ट्रो, न्यूरो संबंधी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या, पित्त की थैली में पथरी, हार्निया, भगंदर, बवासीर, यूरोलाजी व किडनी तथा गुर्दे की पथरी आदि रोगों से ग्रसित लोगों की जांच कर परामर्श दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी लायन अश्वनी गुप्ता, लायंस क्लब कन्नौज की चिकित्सा कमेटी के चेयरपर्सन लायन डॉ निखिल गुप्ता ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के पीछे संस्था का मुख्य उद्देश्य था कि आम जन मानस को गंभीर बीमारियों की निःशुल्क जांच करवाने के बाद उन्हें उचित परामर्श दिलाया जा सके।
सुबह 10 बजे से शुरू होकर निर्धारित समय 2 बजे तक सम्पन्न हुए स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 6 दर्जन से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच के बाद परामर्श लिया। इस दौरान लायंस क्लब कन्नौज के अध्यक्ष लायन राजीव सिंह वर्मा, सचिव लायन रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य लायन अरविंद कुमार गुप्ता “अप्पू भैया” लायन अमित कुमार मिश्रा, लायन प्रफुल्ल केलकर, अनिल कुमार वर्मा, लायन सुनील दुबे, लायन सर्वेश दुबे, लायन राजेश शुक्ला, लायन राजेंद्र पाठक सहित लायंस बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम सहित नगर के तमाम समाजसेवी व चिकित्सीय टीम के सदस्य मौजूद रहे ।
: कन्नौज : हरिशरणम गेस्ट हाउस में लायंस क्लब कन्नौज द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उद्घाटन के संबोधन देते डॉ वी के कपूर, पंजीकरण कराते मरीज और परामर्श देते चिकित्सक