Uncategorized

राष्ट्रीय आवाहन पर जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा

संवाददाता भुवनेश कुमार की रिपोर्ट

उसहैत नगर मे मासिक पंचायत 6 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को संबोधित सोपा

बदायूं भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कस्बा उसहैत में रामलीला ग्राउंड में पूरनलाल गुप्ता के नेतृत्व में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा किसान के खेतों में खडी फसल को गोवंश नुकसान पहुंचा रहें हैं आवारा गौवंश व सांड को गौशाला में भेजा जाए। इनके उत्पात से कई लोग चोटिल हो चुके हैं । शासन के आदेश के बावजूद भी गोवंश भूखे प्यासे सडकों पर भटक रहे हैं। ग्राम पंचायत टिकरा बछेली समेत नगर क्षेत्र में दर्जनों गांव हैं गौवंश से परेशान हैं ग्राम टिकरा में अस्थाई गौशाला बनाने की प्रशासन से मांग की है सचिव प्रधान गौ वंशीय पशुओ का चारा खा रहे हैं। राष्ट्रीय आवाहन पर जिलाधिकारी को4 सुत्रीय ज्ञापन दिया उप जिलाधिकारी को संबोधित 6 सूत्रीय विक्रम सिंह को मांग पत्र सौपा नगर अध्यक्ष पूरनलाल गुप्ता ने कहा नगर पंचायत द्वारा नगर वासियों को सर्दियों में अलाओ जलाने की व्यवस्था की जाए। गलिया व सडकों को गड्डा मुक्त कराया जाए सोतनदी पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर रातों-रात डंपर व जेसीबी मशीनो से नदी पाटकर दुकाने बनाकर नदी का आस्तित्व किया जा रहा है नगर सड़क खराब होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं उपाध्यक्ष आरिफ रजा ने संबोधन में कहा ।तहसील क्षेत्र के किसानों के ट्यूबवेलों के शासन की मनसा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में टूयवैल के विल मुफ्त किए जाए ।

क्षेत्र मे सड़कों व बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया। थाने में किसानों के प्रित व्यवहार ठीक किया जाए । ओमकार, भगवान दास,देव सिंह, राम दास चौहान, शिव देवी, अजय,महारामा,नन्ने लाल,मोर सिंह,अजय पाल,रमेश, रामनिवास,रवि, प्रेम राज, सतेंद्र, बद्रीप्रसाद,, रणबीर, पप्पू, मोर सिंह, अशोक, हरिचंद,केहर सिंह, कालीचरण, सतबीर, ब्रमानंद किशन पाल, गंगादीन,रामेश्वर दयाल, जवर सिंह,मुन्शी,  पप्पू,ग्रेशपाल कालीचरण, रामौतार, समेत दर्जनो किसान मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!