सीओ ने सिरौली के उर्स मेले का क्या निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विशेष संवाददाता रामू कठेरिया
सिरौली में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले उर्स मेले को लेकर सीओ मीरगंज ने किया निरीक्षण
जनपद बरेली के नगर सिरौली में सोमवार की शाम को मीरगंज गौरव सिंह ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाले उर्स मेले का निरीक्षण किया। बता दें कि संभल प्रकरण के बाद बरेली में भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोमवार की शाम सिरौली पहुंचे सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाले उर्स मेले का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने इस दौरान मेला कमेटी के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए सीओ ने कव्वाली स्थल,मीना बाजार,दंगल तथा पूरे मेले का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने मेला कमेटी के लोगों से कहा कि मेले के प्रत्येक जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने चाहिए जिससे प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों को पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में गाड़ी पार्किंग की जगह अलग होनी चाहिए जिससे आम जनमानस को परेशानी ना हो। उन्होंने मेला कमेटी के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके साथ-साथ थाना सिरौली पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह, उपनिरीक्षक विवेक चौधरी,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह राघव,हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
बता दें कि नगर सिरौली में प्रत्येक वर्ष लगने वाला उर्स का मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है इस मेले में देश के कोने-कोने से जायरीन आते हैं और दरगाह पर चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं। दरगाह स्थल पर कव्वाली की जाती है। जहां दूर-दूर से कव्वाल आते हैं। जायरीनों द्वारा चादरपोशी कर मांगी हुई मन्नत स्वीकार होती है।