ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,एक बाइक सवार गम्भीर हालत में उरई रैफर
ब्यूरो चीफ-हर नारायण प्रजापति हमीरपुर
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,एक बाइक सवार गम्भीर हालत में उरई रैफर
हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली मार्ग पर नहर के पास बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायलो को सीएचसी में कराया भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उरई रैफर किया गया है।
क्षेत्र के अमूँद गाँव निवासी रहमत (55) पुत्र सुल्तान उसका साथी जयसिंह (63) पुत्र दयाराम बाइक से खेड़ा शिलाजीत गाँव मेला देखने जा रहे थे। जयसिंह ने बताया कि खेड़ा शिलाजीत गाँव में लगे मेला का दंगल देखने जा रहे थे। तभी सरीला छिबौली मार्ग पर नहर के पास डस्ट से भरे ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी है। जिससे दोनों घायल हो गये। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग गया है। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी जरिया मयंक चंदेल व पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश प्रसाद मौर्य ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों की जानकारी ली है। एम्बुलेंस चालक संदीप व ईएमटी सूर्यपाल ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद रहमत की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रैफर कर दिया है। जयसिंह को मामूली चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। थाना प्रभारी जरिया मयंक चंदेल ने बताया कि ओवरटेक करते समय एक्सीडेंट हो गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।