अलापुर/बदायूं – दिन गुरुवार को थाना अलापुर पुलिस ने युवक कैसर मंसूरी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि दिन गुरुवार को थाना अलापुर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी कस्बा अलापुर से ग्राम अमदापुर की तरफ नाखासा बाजार के गेट से करीब 100 मी ग्राम अमदापुर की तरफ पहुंचे तभी सामने से आ रहा युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने गाड़ी को खड़ा कर भाग के युवक को पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम कैसर मंसूरी पुत्र लाबुटी निवासी वार्ड संख्या 3 कस्बा व थाना अलापुर बताया। युवक की तलाशी लेने पर जिसके लोअर की बायी फैट से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।