शाहजहांपुर जानलेवा चाइनीज मांझे ने कल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शाहरुख हसन की जान ले ली थी। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु ने आज चाइनीज मांझे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन इंस्पेक्टर कांट को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला संगठन मंत्री संत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दर्जनों किसानों ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कांट इंस्पेक्टर को दिया। ज्ञापन के माध्यम से किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है इसलिए इस मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। यूनियन ने मांग की है कि जिलेभर में जितने भी मांझा कारोबारी हैं उन्हें चिन्हित कर तत्काल उन्हें जेल भेजा जाए। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को बताया कि अगर पुलिस ने जानलेवा मांझा की बिकी को नहीं रोका तो यूनियन धरना प्रदर्शन और रोड जाम करेगी। ज्ञापन देने बालों में किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री संत कुमार मिश्रा, रविंद्र कनौजिया, कमल किशोर यादव, सरोज वर्मा, ओमवीर, डॉक्टर ब्रह्मपाल मौर्य, सर्वेश कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।