खुटार थाने में सुंदरकांड पाठ के बाद चौकीदारों को वितरित किए गए कंबल
शाहजहांपुर से अनुभव शाक्य की ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ प्रदीप शुक्ला ने थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्म्मनित
शाहजहांपुर/खुटार ।मंगलवार को थाना खुटार परिसर मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत के द्वारा खुटार थाना परिसर में बने शिव मंदिर पर सुंदरकांड पाठ हुआ।सुंदर कांड पाठ समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन कराया गया।जिसमे सैकड़ो लोगो ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।तत्पश्चात थाने के सभी चौकीदारो को एसएचओ आरके रावत, बार संघ पुवायां के पूर्व अध्यक्ष विनय मिश्र एडवोकेट, वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप शुक्ला व हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्र एवं प्रदेश संगठन मंत्री कमल दीक्षित, ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित, भाजपा के निवर्तमान मंडलाध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी एवं वरिष्ठ पत्रकार पारुल मिश्र, नरेंद्र मिश्र, अनीश शर्मा, जितेंद्र मिश्र, पवन पांडेय, विनोद सिंह, डबलू, वीरेंद्र मिश्र आदि ने कंबल व साफा वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान बरिष्ठ चिकित्सक भाजपा नेता डॉ प्रदीप शुक्ला ने खुटार थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।डॉ प्रदीप शुक्ला ने कहा चौकीदारों की सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका रहती हैं।चौकीदार आपराधिक गतिविधियों की सूचना थाने पर देते है।जिस पर पुलिस कार्यबाही करती हैं।उन्होंने कहा खुटार थाना प्रभारी आरके रावत ने जब से खुटार थाने का चार्ज लिया तब से अपराधो पर अंकुश लग गया है।उनके सरल स्वभाव के कारण पीड़ित सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या बताते है और थाना प्रभारी पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास करते है।