प्राचीन मंदिर की छत तोड़ने से भड़के हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ता, जताई नाराजगी
शाहजहांपुर से अनुभव शाक्य की ब्यूरो रिपोर्ट
–हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के संस्थापक ने मौके पर पहुंचकर की कार्यवाही की मांग
–छज्जा तोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई न होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन
शाहजहांपुर/सिधौली। थाना क्षेत्र के गांव दिवाली में प्राचीन शिव मंदिर की छत का छज्जा को तोड़कर मंदिर से सटाकर दिवार उठाने की खबर से हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश अ के कार्यकर्ता भड़क उठे। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर मंगलवार को संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री कमल दीक्षित के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की। खबर लगते ही सिधौली कोतवाली के एसआई मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिव मंदिर 1972 में गांव के किनारे बनाया गया था। साल 2020 में पड़ोस में एक व्यक्ति ने जगह खरीद ली। 2 दिन पहले खरीदने वाले उक्त व्यक्ति ने मंदिर के छज्जे की छत को तोड़ दिया और उसके किनारे से मंदिर से सटाकर दीवार उठा ली। इसकी शिकायत सिंधौली कोतवाली पुलिस से की गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर संगठन के पदाधिकारी ने नाराजगी जताई और तुरंत सिधौली इंस्पेक्टर के साथ ही नायब तहसीलदार से बात की और समस्या का समाधान करने की मांग की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियो ने कहा कि मंदिर का छज्जा तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए और मंदिर से सटाकर उठाई गई दीवार को तोड़ा जाए। अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं होती है, तो संगठन जिला स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर संगठन के पुवायां अध्यक्ष भारत राठौर, दिव्यांशु सिंह, खुटार मंत्री अकुल शर्मा, राजकुमार, दिनेश कुमार, बबलू, सुरेश सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।