यूपी
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये
स्टेट क्राइम संवाददाता नजीर खां की रिपोर्ट
बदायूं /बिसौली – दिनांक 4 जनवरी को रोटरी क्लब बिसौली द्वारा आयोजित कोहरे मे दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनो पर रिफ्लेक्टर (परावर्तक) लगाओ अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा बिसौली के इस्लामनगर चौराहे पर वाहनो पर रिफ्लेक्टर (परावर्तक) लगाकर वाहन चालको को सावधानी बरतने, गति सीमा नियंत्रित रखने एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी बृजेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिसौली राशि कृष्णा और रोटरी कल्ब के पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।