शाहजहांपुर में पुलिस लाइन पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, 12 पत्रावली पर सुनवाई…
शाहजहांपुर से अनुभव शाक्य की ब्यूरो रिपोर्ट
शाहजहांपुर में आज, 7 जनवरी 2025 को शाहजहांपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 12 पत्रावली पर सुनवाई की गई। थाना सदर बाजार के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 8 वर्ष पहले हुई थी, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां आपसी बातचीत और समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। इस पर दोनों ने आपसी सहमति से समझौता किया और उन्हें परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया। परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी पूनम मिश्रा, मोनिका रानी, करुणा और आरक्षी सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने इस पहल के तहत पारिवारिक विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे दम्पति का जीवन फिर से खुशहाल बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ा।