बदायूं में खेत पर गए युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
कादरचौक क्षेत्र के गंगपुर खाम गांव के रहने वाले 19 वर्षीय मोहित पुत्र राजपाल शाम को अपने घर पर कह कर गया था कि वह खेत पर जा रहा हैं। तो रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोहित को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन वह नहीं मिला। तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास मोहित का शव पेड़ पर लटका हुआ था। मोहित ने रस्सी से पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मोहित के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव पोस्टमार्टम कराया है।