यूपी
बदायूं में बिजली कर्मचारियों ने एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत निकली रैली
यूपी स्टेट क्राइम संवाददाता नाजिर खां
बदायूं में एक मुश्त समाधान योजना ओ टी एस के तहत कस्बा अलापुर के विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जेई राकेश कुमार द्वारा कस्बा अलापुर में रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया और सभी जनता से अपील की की ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं और समय से बिल का भुगतान करें ब्याज में 100% छूट का लाभ उठाएं
रैली निकाल कर कस्बे के सभी मुख्य चौराहा जैसे अंसारी चौक, इमलिया नगला,थाने वाला चौराहा,त्रिपौलिया,मैन बजार,मैन हाइवे रोड आदि कस्बे में घूम कर लोगों से योजना का लाभ उठाने हेतु अपील की।
विद्युत केंद्र अलापुर के जेई राकेश कुमार,लाइनमैन उमेश कुमार, विनोद कुमार, गंगा सिंह, राकेश कुमार, उमेश पाल, अवध पटेल, झब्बू सिंह, प्रवेंद्र कुमार, आकाश अदि लोग मौजूद रहे।