तेज रफ्तार मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, दस घायल, छः रैफर
हर नारायण प्रजापति ब्यूरो रिपोर्ट
बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पलटी पिकअप, नमामि गंगे परियोजना के तहत सड़क मरम्मत के लिए सीमेंट भी रखा था पिकअप
हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें पिकप चालक सहित दस मजदूर घायल हो गये। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छः घायलों की हालत गंभीर होने पर उरई रैफर किया गया है।
क्षेत्र के पुरैनी गाँव निवासी पिकप चालक धीरेन्द्र कुमार (24) पुत्र मदनपाल, अरविंद (30) पुत्र मूलचंद्र ,ममना गाँव निवासी राहुल (18) पुत्र मूलचंद्र, रोहित (22) पुत्र ज्वाला प्रसाद, जगराम (40) पुत्र नन्दू, जयराम (40) पुत्र मइयादीन, बिज्जी (55) पुत्र भवानीदीन, राजू (42) कढोरा,अरविन्द (37) पुत्र मातादीन,श्यामबाबू (15) पुत्र शिवचरन लोडर में सीमेंट, फ़ावड़ा, गेंती लेकर खेड़ा शिलाजीत गाँव जा रहे थे। चालक धीरेन्द्र ने बताया कि नमामि गंगे योजना द्वारा सड़क खोदी गई हैं। खराब सड़को को मरम्मत करने के लिए सीमेन्ट लेकर खेड़ा शिलाजीत गाँव जा रहे थे। तभी बरगवां मार्ग पर बाइक सवार सामने आया। उसको बचाने के चक्कर में पिकप असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें लोडर सवार मजदूर घायल हो गये। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बिज्जी, राजू, जगराम, श्यामबाबू, अरविंद, जयराम को मेडिकल कॉलेज उरई रैफर किया गया है। थाना प्रभारी मंयक चंदेल ने बताया कि पिकअप के सामने कोई आ गया था। इसलिए अनियंत्रित होकर पलट गई। छः मजदूरो को गम्भीर हालत में उरई रैफर किया गया है।