मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से एक मजदूर की मौत,परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम
ब्यूरो चीफ-हर नारायण प्रजापति हमीरपुर
मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने का मामला, मजदूर की हुई मौत,परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम
सूचना पर पहुँचे तहसीलदार व थानाध्यक्ष के समझाने के बाद खुला जाम
पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने सड़क से हटाया था शव
हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के बरगवां मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सीमेंट व मजदूरों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। जिसमें पिकप चालक सहित दस मजदूर घायल हो गये थे। छः घायलों की हालत गंभीर होने पर उरई रैफर किया गया था। एक 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई थी। तीन घायलों का झाँसी में इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के पुरैनी गाँव निवासी पिकप चालक धीरेन्द्र कुमार, अरविंद , ममना गाँव निवासी राहुल, रोहित, जगराम, जयराम, बिज्जी, राजू ,अरविन्द,श्यामबाबूबीते बुधवार को लोडर में सीमेंट,फ़ावड़ा, गेंती लेकर खेड़ा शिलाजीत गाँव नमामि गंगे योजना द्वारा चल रहे काम करने जा रहे थे। तभी बरगवां मार्ग पर अचानक बाइक सवार सामने आ गया था। जिससे पिकप असंतुलित होकर पलट गई थी। जिसमें लोडर सवार मजदूर घायल हो गये थे। हालत गंभीर होने पर बिज्जी, राजू, जगराम, श्यामबाबू, अरविंद, जयराम को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज उरई रैफर किया गया था। जिसमें ममना गाँव निवासी बिज्जी (55) की मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह मजदूर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ममना पुरैनी तिराहे पर शव रख कर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि इनके मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मदद की जाए और जिन मजदूरों का इलाज चल रहा है उनकी भी आर्थिक सहायता की जाये।मृतक के भतीजे भानसिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी पुनिया दोनों आँखों से दिव्यांग हैं। बेटा निर्दोष (25), अनिल (21) व बेटी सुनीता (20) का रो रो कर बुरा हाल है। इसी वर्ष बेटी की शादी करनी थी। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुँचे तहसीलदार अनुभव चंद्रा एवं थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया। पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। तहसीलदार अनुभव चंद्रा ने बताया कि कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पीड़ित परिजनों की हर सम्भव मदद की जाएगी।