आंगनबाड़ी जिला सम्मेलन की रणनीति बनाई – शशि रानी सक्सेना
आंगनबाड़ी जिला सम्मेलन की रणनीति बनाई – शशि रानी सक्सेना
दहगवा- विकास खण्ड दहगवा परियोजना की मासिक बैठक का आयोजन विकास खंड प्रागण में किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना ने जिला स्तर पर होने वाले जिला सम्मेलन की रणनीति तैयार की । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने जिला स्तर पर 30 दिसंबर को आंगनबाड़ी का जिला सम्मेलन मालवीय आवास गृह बदायू पर होगा के बारे में जानकारी दी । बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि जिला स्तर पर तैयार होने वाले पुष्टाहार इकाई से जो राशन केंद्र पर भेजा जाता है । वह राशन निम्न केंद्रों पर नहीं पहुंचा है । जैसे भोजीपुरा पावई , कुमरपुर चंदन , सुजावली,पावड़ खाम,बिरथला नीमरी,अस्लोर,भीमपुर दोस्तपुर , खंडवा नगला, हिण्डोर पर जिला पुष्टाहार इकाई वाला राशन नहीं पहुंचा है । बैठक को जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की ताकत को पहचानिए तथा तन मन धन से संगठन को मजबूत कीजिए । इस मौके पर ग्रुप लीडर अनुपम , शशि रानी, प्रेमलता ,रेखा यादव , आर्या,पूजा पुंडीर,रेशमा बी , राजेश्वरी,रजनीश ,सावित्री से अपने-अपने क्षेत्र में सभी सदस्यों को सक्रिय बनाने की अपील की गई है । इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं में ममता,अनवरी, राम बेटी ,सुहागा , कुसमा देवी,अनीता ,अनुपम, सर्वेश, राजबाला, रेखा रानी, रेखा देवी , प्रमोद कुमारी, नाजमा बी , नीता देवी, धन देवी ,सुनीता ,मीरा, सुषमा देवी, कंचन देवी ,संतोष कुमारी, गुड्डी देवी, रेखा, सुमन लता, गुड डो ,मिथिलेश, नेमवती ,आदि बहिने मौजूद रही ।