भारतीय हलधर किसान यूनियन की मासिक मीटिंग प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई
आज दिनाँक 15,.12.2024 दिन रविवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन की मासिक मीटिंग प्रदेश सचिव विजनेश सोलंकी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने कहा की संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओ को सुनना ओर अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना है और संगठन गांव गाँव कैम्प लगाकर किसानों को जोड़ने का काम करेगा जिला प्रवक्ता अजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर बदायूँ जिले में एक किसान महापंचायत लगाई जाएगी जिससे किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए । जिला प्रभारी शाहनवाज अल्वी ने कहा कि कहा कि एक जल्द बैठक रखी जायेगी जिसमे राष्ट्रीय नेतृत्व के लोग शामिल होकर किसानों की जितनी भी समस्या है उनका समय से निस्तारण कराया जा सके और अगर अधिकारी अगर समय से समस्या का निस्तारण नही करते है तो एक बहुत बड़ा आंदोलन बदायूँ की धरती पर होगा।
इस मौके पर नए पदाधिकारियों का चयन भी किया गया जिसमे इकरार अहमद को जिला महासचिव, बिसौली निवासी रज़ा अब्बास एडवोकेट को विधि प्रकोष्ट का जिला महासचिव,तलतयार खान को जिला सचिव एवं मोनू बाबू,विवेक कुमार एवं अखिलेश को सक्रिय कार्यकर्ता नियुक्त किया गया।
- इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अनूप सिंह, नगर प्रभारी रामकिशोर शर्मा जिला उपाध्यक्ष आबिद गौरी, जिलामहासचिव उपेंद्र सिंह शेलेन्द्र शर्मा उर्वेश कुमार,महावीर शाक्य,विवेक चौहान,बंटी चौधरी,सूरजपाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शमा बेगम,नीरज अग्निहोत्री,आदि लोग मौजूद रहे.