Uncategorized
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में कॉफी मशीन स्थापित कर कॉफी मशीन का किया शुभारंभ
ब्यूरो चीफ-हर नारायण प्रजापति हमीरपुर
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में कॉफी मशीन स्थापित कर कॉफी मशीन का किया शुभारंभ
हमीरपुर:- सोमवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने एक नवाचारी पहल करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में कॉफी मशीन स्थापित कराई व कॉफी मशीन का शुभारंभ किया। इस कॉफी मशीन से जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों व आगंतुकों को निशुल्क गरम कॉफी उपलब्ध हो सकेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इससे ठंड में जनपद के दूर दराज के क्षेत्रों से जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले फरियादियों व आगंतुकों को तत्काल निशुल्क गरम कॉफी उपलब्ध हो सकेगी तथा गर्म कॉफी मिलने से ठंड से बचाव में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर ,डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम सहित कलेक्ट्रेट कर्मी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।