यूपी

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प को लेकर तहसील सभागार में बैठक हुई आयोजित,फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध में इन आठ गांवो में लगाये कैंम

ब्यूरो चीफ-हर नारायण प्रजापति हमीरपुर

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प को लेकर तहसील सभागार में बैठक हुई आयोजित

 

फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध में इसी आठ गांवो में लगाये कैंम

 

शत प्रतिशत किसानों को लाभ दिलवाए जाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से की अपील

 

हमीरपुर। क्षेत्र के समस्त लेखपालो व विकास खण्ड सरीला एवं गोहाण्ड के पंचायत सहायको के साथ फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों के सम्बन्ध में तहसील सरीला सभागार में बैठक आयोजित की गयी। सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री को लेकर जिला प्रशासन हमीरपुर के द्वारा सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। जिससे कि जनपद हमीरपुर में किसानों की अधिक से अधिक फार्मर आई डी बनवाई जा सके। जिलाधिकारी हमीरपुर, अपर जिलाधिकारी हमीरपुर निरन्तर ग्रामों में लगाये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का निरीक्षण कर रहे हैं व अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं। उपजिलाधिकारी विपिन शिवहरे ने बताया कि यह शासन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे तहसील प्रशासन द्वारा गांवों में कैम्प लगवाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। कैम्प में किसानों को आधार कार्ड, अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, खतौनी की नकल लेकर आनी है। कैम्प में ही हमारे लेखपाल, टी ए सी, पंचायत सहायक, नलकूप चालक, गन्ना विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी रहती है। यदि किसी किसान की खतौनी में नाम में कोई त्रुटि है या उनके हिस्से(अंश) में कोई दिक्कत आ रही है। हिस्से व नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है। प्रकरण अविवादित है तो ऐसी त्रुटियों को मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का शत प्रतिशत लाभ किसानों को दिलवाए जाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से अपील की गयी है। समस्त कृषको से अनुरोध है कि फार्मर रजिस्ट्री से सम्बन्धित ग्रामो में लगने वाले कैम्पो में आधार कार्ड एवं खतौनी सहित उपस्थित होकर पंजीकरण संम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण कराने का कष्ट करे। ताकि कोई भी कृषक लाभार्थी शासकीय अनुदान इत्यादि से वंचित न रह सके। बुधवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसीलदार अनुभव चंद्रा, खंड विकास अधिकारी सरीला एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गोहांड सहित समस्त कार्मिक मौजूद रहे। इसी क्रम में आज कुल 8 गांव- त्योतना, सरीला, गोहांड, इटेलिया बाजा, बंडवा, हसउपुर सेसा, चंडौत डांडा, मगरौल में केम्प लगाए गए है। प्रतिदिन ऐसे ही तहसील के अन्य गांवों में लगातार केम्प लगाए जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!