*बदायूं न्यूज*
उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रसव वार्ड बना भ्रष्टाचारियों का अड्डा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रसव वार्ड भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है ऐसा कोई दिन ही जाता हो जब प्रसव वार्ड से भृष्टाचार की बदबू न आती हो जहाँ कभी प्रसव के नाम पर मरीजों के तमीदारों से रिश्वत माँगी जाती हैं तो कभी मिठाई के नाम पर रिश्वत माँगी जाती है ।
अधिकाँश शिकायतों को दबा दिया जाता है अगर भूल वस कोई तमीदार रिश्वत का विरोध करता है तो चिकित्सा अधीक्षक का रटा रटाया जबाब सुनने को मिलता है कि मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है जानकारी कर जाँच की जाएगी ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछला के वार्ड नम्बर 05 निवासी सोमवीर कश्यप ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 16 दिसम्बर दिन सोमवार को उसकी पत्नी सपना को प्रसव दर्द हुआ तो सोमबीर अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी लाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जाँच कर उसे प्रसव करने के लिए भर्ती कर दिया जहाँ डॉक्टरों ने शाम 05 बजे करीब ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के नाम पर 05 हजार रुपये तथा प्रसूता के ब्लड चढ़ाने के नाम पर ब्लड बैंक बदायूँ से 6,000 ₹ का ब्लड मंगवाया और ब्लड भी नहीं चढाया जब उसने ब्लड की वापसी की माँग की तो उसे ब्लड नहीं दिया गया।
लगभग एक माह पूर्व भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसव वार्ड में रिश्वत काण्ड हुआ था उसमें भी प्रसूता के तमीदारों ने एक नर्स पर रिश्वत लेने की शिकायत की थी जिसकी शिकायत जिला मुख्यालय तक पहुंच गई थी लेकिन जाँच में वह नर्स निर्दोष पाई गई ।
इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने पर चिकित्सा अधीक्षक राजकुमार गंगवार ने बताया की प्रार्थना पत्र आया है जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी