जी हां बताते चले up के हरदोई जिले ब्लॉक टड़ियावा के ग्राम पंचायत फुकहा में किए गए कंबल वितरण जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे ब्राह्मण समाज परशुराम संगठन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश अवस्थी रहे जिसमें बताते चलें कि गरीब परिवारों को चिन्हित कर दिए गए कंबल जिसमें मौजूद रहे प्रधान प्रतिनिधि चोबर लाल वर्मा व पंचायत मित्र जसवंत क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे