संविधान और दलित विरोधी है भाजपा जितेन्द्र कश्यप एआईसीसी सदस्य
संवाददाता डॉ भुवनेश कुमार की रिपोर्ट
बदायूं 22 दिसंबर 2024 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कि मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी उपस्थित रहे उन्होंने पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में अमित शाह ने डॉ अंबेडकर साहब का अपमान कर संघ और बीजेपी के की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी है,
वह बहुत निंदनीय है उन्होंने सदन में अपने भाषण में कहा अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सातों जन्म का स्वर्ग मिल जाता, आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सहारे सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ भी पढ़ाया था लेकिन बीजेपी यह खीझ अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहब का अपमान कर रही है। उन्होंने बताया की 23 दिसंबर को प्रत्येक जनपद में हर ब्लॉक पर पांच ग्रामों को मिलाकर एक चौपाल होगी एवं 24 दिसंबर को फिर एक जिले में बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च किया जाना सुनिश्चित है। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया की 15 ब्लॉकों पर चौपालें सुनिश्चित कर दी गई हैं जिसमें कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष आयोजक
रहेंगे तथा हर ब्लॉक पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी भी नियुक्त हुए कर दिए गए हैं जिनकी की सूची संलग्न है। दिनांक 24 दिसंबर 2024 को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च पूर्वान्ह 12:00 बजे बाबा साहब अंबेडकर पार्क अस्पताल के सामने से शुरू होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर समाप्त होगा ।प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामरतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव क्लास हुसैन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अखिल अहमद उपस्थित रहे।।