गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पर भडकी भाकपा-माले, किया जोरदार प्रदर्शन
पीलीभीत संवाददाता
दिनांक 30/12/2024,बिठौरा कलां, पीलीभीत।आज बिठौरा कलां में मोदी सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी के लिए आपत्तिजनक की गई टिप्पणी के बिरोध में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। संविधान बचाओ, देश बचाओ। गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो। गृहमंत्री देश माफ़ी मांगो इंकलाब जिंदाबाद, भाकपा-माले जिंदाबाद आदि नारे के साथ भाकपा-माले के जिला कमेटी के सदस्य कामरेड गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड गोपाल मिश्रा ने कहा कि आज देश की फासिस्ट भाजपा सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की है यह बाबा साहब ही नहीं पूरे देश का अपमान है। संविधान विरोधी फासिस्ट भाजपा सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफ़ी मांगते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों और बंचित वर्गों को समानता और भेदभाव रहित समाज बनाने के लिए संविधान के माध्यम से उनके हक़ अधिकार दिलाने की बात की परन्तु भाजपा संविधान बदलने की लगातार कोशिश में है जिसका भाकपा-माले पुरजोर तरीके से विरोध करती है।आज भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम करके देश का ध्यान गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और छात्रों, नौजवानों, मजदूरों, किसानों और बंचित वर्ग के मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रही है। हमें आपको भाजपा के इस षड्यंत्र को समझकर जागरुक होकर एकजुटता के साथ मुकाबला करना होगा तभी हम बाबा साहब के सपनों का भारत बना पायेंगे और संविधान की रक्षा कर पायेंगे। नुक्कड़ सभा में जिला कमेटी सदस्य मोहन लाल, गया प्रसाद, ओमप्रकाश राना,रुपलाल सागर, परमेश्वरी सागर,नंदन राना,परशूराम राना,भूपराम कामरेड, रामचंद्र कामरेड, मुन्ना लाल, बिनोद राना,दयाराम आदि काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।