मध्य प्रदेश

गंजबासौदा शहर पुलिस ने पकड़े 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 8 किलो ग्राम गाँजा जप्त जानिए फिर क्या हुआ

विदिशा से गजेंद्र औदीच्य ब्यूरो रिपोर्ट

 

गंजबासौदा नगर में आज पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के द्वारा नारकोटिक्स/अवांछनीय गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देशसभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो आदमी जिनमें से एक ने ब्राउन रंग की जैकेट और नीली पैंट पहने है तथा दुसरा सफेद शर्ट और भूरे रंग की शर्ट पहने है दोनो मादक पदार्थ गांजा रेल्वे स्टेशन बासौदा से पटरी पटरी हरदूखेड़ी फाटक तरफ आने वाले हैं। यदि उन्हे तत्काल पकड़ लिया जाये तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम द्वारा हरदूखेड़ी फाटक पहुंचे जहां कुछ स्टाफ को रेल्वे पटरी के पास कलारी की तरफ एवं कुछ स्टाफ को हरदूखेड़ी अंडरब्रिज के पास छीप कर नाका बंदी किया गया तभी रेल्वे स्टेशन गंज बासौदा तरफ से रेल्वे पटरी होते हुये बंद पड़े हरदूखेड़ी फाटक रोड से आते हुये दो व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलीया के कपड़े पहने हाथ में थैला लिये अंडरब्रिज तरफ आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा एवं दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम रंजीत दिगल पिता जसवंत दिगल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुदाड़ी थाना खजुरीवाड़ा जिला फूलवाड़ी उड़ीसा एवं सोनू पंथी पिता बिसन लाल पंथी उम्र 30 साल निवासी ग्राम एचदा थाना नटेरन जिला विदिशा हाल पता किराये का मकान इदगाह रोड थाना देहात बासौदा का बताया। आरोपी गणों के कब्जे से करीबन 08 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,80,000/- रुपये का जप्त किया गया। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 969/2024 धारा 8/20,NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गांजे लाने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गणों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।  

जप्तीः- 08 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,80,000/- रुपये, 

गिरफ्तार आरोपीः

01. रंजीत दिगल पिता जसवंत दिगल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुदाड़ी थाना खजुरीवाड़ा जिला फूलवाड़ी उड़ीसा 

02. सोनू पंथी पिता बिसन लाल पंथी उम्र 30 साल निवासी ग्राम एचदा थाना नटेरन जिला विदिशा हाल पता किराये का मकान इदगाह रोड थाना देहात बासौदा

सराहनीय भूमिका निरी. योगेन्द्र सिंह परमार, उनि राधेश्याम यादव, उनि जय कुमार सिंह, सउनि विनिता छिब्बर, प्र.आर117 भूपेन्द्र चौबे, आर. 468 राकेश रावत, आर.826 सतेन्द्र तोमर, आर. 450 सरमन साहू, आर. 125 आजाद सिंह, आर. 446 नीरज हजारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!